logo

महन्त, लड़कियों के कपड़े पहन रात को अपने साथियों सहित करता था लूट ! CCTV में कैद हो गई लूट !!

महन्त, लड़कियों के कपड़े पहन रात को अपने साथियों सहित करता था लूट ! CCTV में कैद हो गई लूट !!

मोगा 10 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)

मोगा शहर में एक महंत लड़कियों के कपड़े पहन अपनी महीला मित्र सहित राहगीरों को अपने जाल में फंसाता था, जिसके बाद उसके अन्य साथी आकर हथियारों की नोक पर उस राहगीर को लूट लेते थे।आइए पहले आप जरा उस महंत व उसकी महिला साथी के दर्शन करलें।

मामले का खुलासा तब हुआ जब महन्त व उसके साथियों द्वारा की गई लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर जब पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की तो मामला सुलझते देर नहीं लगी। घटना 7 अगस्त रात की है। जब इंदरजीत नमक व्यक्ति, जो कि चाय की दूकान करता है, रोजाना की तरह अपने दूकान पर लगे युवक को उसके घर छोड़ने के बाद अपनी एक्टिवा से अपने घर वापिस आ रहा था। जैसे ही वह निगाहा रोड पर पहुंचा, तो उसे उसकी एक्टिवा में कुछ दिक्कत लगी। वह अभी देख ही रहा था कि इसी बीच दो महिलाओं ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया। जिसके बाद उनके दो अन्य साथियों ने पीछे से आकर हथियार के बल पर दुकानदार से उसकी एक्टिवा, चांदी का कड़ा, मोबाइल ओर नकदी लूटी ली थी। आइए अब आप जरा उस CCTV पर भी एक नजर डाल लें, कि किस प्रकार ये सारा घटनाक्रम हुआ था।

पीड़ित दूकानदार इंदरजीत ने मीडिया से अपना दुःख साझा किया।

INDERJEET SINGH (SHOPKEEPER)

इधर डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदरजीत सिंह जो कि चाय बेचने की दुकान करता है, 7 अगस्त की रात को जब वह अपनी दुकान बंद कर, दुकान पर काम करने वाले लड़के को घर छोड़ कर एक्टिवा से अपने घर वापिस आ रहा था, तो रास्ते में दो महिलाओं ने उसे रोककर उससे बात करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पीछे से उन महिलाओं के साथी दो युवकों ने पहले तो इंद्रजीत की पिटाई की, जिसके बाद वे लोग उसका मोबाइल फोन, हाथ में डाला चांदी का कड़ा ओर नकदी के साथ उसकी एक्टिवा लूट कर फरार हो गए। DSP सिटी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि लेकिन थाना सिटी साउथ के प्रभारी गुरजिंदर पाल सिंह सेखों के नेतृत्व में सिटी साउथ की पुलिस ने बढ़िया काम करते हुए समय रहते इस घटना की CCTV के आधार पर महंत जगदीश सिंह उर्फ़ देवा महंत, उसकी महिला दोस्त सुखदीप कौर व उसके एक अन्य साथी जतिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि महंत के तीसरे साथी करमजीत सिंह की तलाश अभी जारी है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!