logo

मैरिज पैलेस की आड़ में चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र में हुआ युवक का कत्ल ! पुलिस थाना से दूरी 500 मीटर !!

मैरिज पैलेस की आड़ में चल रहे नशा छुड़ाओ केंद्र में हुआ युवक का कत्ल ! पुलिस थाना से दूरी 500 मीटर !!

मोगा 12 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) 

पंजाब के जिला मोगा के गांव चिड़िक में एक मैरिज पैलेस की आड़ में चल रहे नाजायज नशा छुड़ाओ केंद्र में एक युवक के कत्ल का मामला सामने आया है। और हैरानी की बात यह है कि यह नशा छुड़ाओ केंद्र पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्तिथ है। पुलिस का कहना है कि ये नशा छुड़ाओ केंद्र लम्बे समय से बन्द था जबकि मृतक के परिवार ने बताया कि मृतक युवक 4 जुलाई से इस नशा छुड़ाओ केंद्र में उपचार आधीन था व मृतक केवल शराब पीने का आदी था, ना कि किसी और नशे का। मृतक के माथे पर जहां चोट का गहरा निशान था, वहीं उसके शरीर पर भी अनेको घाव थे। फिलहाल पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर मैरिज पैलेस के मालिक व उसके पुत्र के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक जसपाल की पत्नी मनदीप कौर व उसकी एक अन्य रिश्तेदार अमन (साली) ने बताया कि जसपाल सिंह शराब पीने का आदी था। जिसके चलते 4 जुलाई को जब उन्होंने इस नशा छुड़ाओ केंद्र वालों से संपर्क किया तो वे लोग घर से आकर जसपाल को ले गए थे। जिसके बाद एक बार जब जसपाल की पत्नी मनदीप कौर उसे मिलने आई तो नशा छुड़ाओ केंद्र वालों ने उसे मिलने नहीं दिया व आज भी जब मनदीप कौर अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ जसपाल को वापस लेने आए तो उनके मुताबिक पहले तो नशा छुड़ाओ केंद्र वालों ने कहा कि जसपाल भाग गया है। जिसके बाद उसे कहा गया कि जसपाल को उसका कोई रिश्तेदार यहां से ले गया है। जब मृतक जसपाल के रिश्तेदारों ने ज्यादा दबाव डाला तो नशाछुड़ाओ केंद्र वालों ने कहा कि जसपाल अंदर है, आप आकर देख लें। व जसपाल की पत्नी ने बताया कि जब वे अंदर गए तो एक हाल में जसपाल की लाश पड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि जसपाल का इलाज करने के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र वालों ने उनसे ₹ 20000 नगद बतौर फीस के तौर पर भी लिए थे। 

मामले की जानकारी मिलते ही हलांकि डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस थाना चिड़िक के प्रभारी SI गुरपाल सिंह ने मीडिया को मामले संबंधी जानकारी दी।

SI GURPAL SINGH

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!