logo

2 मरला जमीन पर कब्जे का मामला, पुलिस थाने से होता हुआ पहुंचा SDM की अदालत में, सुनवाई कल !!

2 मरला जमीन पर कब्जे का मामला, पुलिस थाने से होता हुआ पहुंचा SDM की अदालत में, सुनवाई कल !!

मोगा 13 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)

शहर के अमृतसर रोड पर बुधवार को स्तिथि तनावपूर्ण हो गई, जब दो मरला जमीन के टुकड़े के लिए दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जिसके बाद थाना सिटी एक की पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाना पड़ा। इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस द्वारा यह मामला एसडीएम मोगा की अदालत में भेज दिया गया है, जिसकी की सुनवाई कल यानि कि 14 अगस्त, दिन वीरवार को होगी। 

आपको बता दें कि अमृतसर रोड पर नेशनल कॉन्वेंट स्कूल के पास दो मरला कमर्शियल जमीन को लेकर बुधवार को दो पक्ष आमने सामने हो गए। जिसके बाद संबंधित थाना सिटी नंबर एक की पुलिस ने  हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया।

मीडिया के समक्ष एक पक्ष की महिला ने नेशनल कॉन्वेंट स्कूल के परिवार के एक सदस्य पर इस जमीन को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

HARWINDER KAUR

इस संबंध में नेशनल कॉन्वेंट स्कूल की और से जसवंत सिंह ने दावा किया कि यह जगह किराए पर है व वे इस जगह पर पिछले 42 साल से काबिज हैं। उनके मुताबिक दूसरे पक्ष के मनदीप सिंह ने रात्रि 2 बजे के करीब अपने 10 से 12 साथियों सहित इस जगह पर कब्जा करने की कोशिश करते हुए उनका सामान बाहर फेंक दिया। जसवंत ने बताया कि इससे पहले 9 तारीख को भी दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा इसी तरह गुंडागर्दी का नंगा नाच किया गया था। उनके मुताबिक थाना प्रभारी की ओर से इस मामले में माल विभाग से जांच करवाई जा चुकी है, जिसमें कि पिछले 42 साल से उनके परिवार के नाम पर ही कब्जा बोल रहा है।

इधर इस संबंधी जब थाना सिटी एक के प्रभारी वरुण कुमार से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों पर 750 के कलंद्रे लगवा दिए हैं। जबकि जगह पर दफा 145 लगा दी गई है। ताकि कोई भी पक्ष उक्त जगह पर दाखिल ना हो। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 145 का कलंदरा एसडीएम मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला की अदालत में भेज दिया गया है। जिसकी कि सुनवाई कल, 14 अगस्त दिन वीरवार को है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!