
मोगा 16 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
मोगा के सर्राफा बाजार में हुल्लड़ बाजी की शिकायत करना एक सुनार को महंगा पड़ गया। जिसके चलते जब पीड़ित सुनार जिन लोगों की शिकायत करने उसके मालिक (जहां वे नौकरी करते थे) के पास गया था, उन्हीं युवकों ने दूकान से बाहर निकलते ही उक्त सुनार से सर्राफा बाजार में ही मारपीट की। चूंकि तकरीबन सर्राफा बाजार CCTV कैमरों से लैस है, जिसके चलते अब उक्त युवकों द्वारा सुनार से की गई इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

घायल नवदीप सिंह ने जहां मीडिया को जानकारी देते हुए आप बीती सुनाई, वहीं DSP सिटी गुरप्रीत सिंह ने भी मीडिया के रूबरू हो कहा कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

