
मोगा 18 अगस्त, (मुनीश जिन्दल/ रिक्की आनन्द)
सोमवार दोपहर सड़कों पर उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक नशेड़ी कार चालक, जिसने कि हैरोइन का नशा किया हुआ था, ने किसी एक्शन फिल्म के सीन की तरह अपनी I20 कार दौड़ाई। जिससे राहगीरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। कार चालक मोगा की बस्ती गोबिंदगढ़ का रहने वाला है व पिछले कुछ समय से नशे का आदि है। एकत्रित जानकारी के मुताबिक़ जब इस कार को सबसे पहले एक पुलिस नाके पर रोका गया, तो ये कार चालक पुलिस वालों से धक्का मुक्की करता हुआ वहां से फरार हो गया, जिसके बाद ये कार चालक जहां से गुजरा, राहगीरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान इस गाड़ी की एक CCTV फुटेज भी सामने आई है।
जिसके बाद कड़ी मुशक़्क़त के बाद पुलिस इस कार को अपने कब्जे में लेने में सफल हुई।

चूंकि ये घटना जिले के कस्बा बाघापुराना से संबंधित है। इसलिए थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जतिंदर सिंह ने मीडिया से विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की।