
मोगा 22 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
नशा इस वक्त पंजाब की धरती पर छटे दरिया के रूप में बह रहा है। जिसकी रोकथाम संबंधी सरकार व पुलिस मुहीम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ चलाकर प्रयासरत है। प्रत्येक स्थान पर नशा रोकने के लिए इलाके के मोहतवार लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। लेकिन अगर हम बात जिला मोगा के कस्बा कोट इसे खां के अधीन पड़ते गांव चिराग शाह वाला की करें, तो शायद वहां का तो भगवान ही रखवाला है। क्योंकि इस गांव का मौजूदा सरपंच विरसा सिंह खुद ही नशे का आदी है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सरपंच साहिब की नशा करते की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

धर्मकोट के DSP रमनदीप सिंह ने, इस संबंधी मीडिया को जानकारी दी।