
मोगा 23 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के CIA स्टाफ व थाना बधनीकलां पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर फिरौती मांगने वाले चार लोगों के एक गैंग में से दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों के दो साथी विदेश (बहरीन) में बैठे हैं, व चारों लोगों के इस गैंग ने अपने ही गांव के एक साबका सरपंच को डरा धमकाकर पहले 2 लाख व बाद में 6 लाख रूपए फिरौती की मांग की थी। व आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये लोग मोगा के एक छोटे से गांव में बैठकर विदेशी नंबरों से फ़ोन कर लोगों को डरा धमकाकर उनसे रंगदारी मांगते थे। लेकिन समय रहते पुलिस ने ह्यूमन व टेक्निकल इंटेलिजेंस के सहयोग से फिरौती मांगने वाले कुल चार लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी SPD बालकृष्ण सिंगला मीडिया के रूबरू हुए। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी डी सुखामृत सिंह रंधावा, सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह बराड़ व पुलिस थाना बधनीकलां के प्रभारी SI गुरतेज सिंह भी मौजूद थे।