
मोगा 25 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने अपनी टीम के साथ बढ़िया कारगुजारी करते हुए दो शातिर चोरों के इलावा एक कबाड़िया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उक्त चोरों के एक अन्य साथी की तलाश कर रही है। व जिस कबाड़िए को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये कबाड़िया तीन चोरों के गिरोह से चोरी का सामान खरीदता था। फिलहालो पुलिस इन चोरों के तीसरे साथी तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह भी मौजूद थे।