logo

PNB के मैनेजर से मारपीट की वीडियो वायरल, खुले दरवाजों वाली कार में भागे नकाबपोश हमलावर

PNB के मैनेजर से मारपीट की वीडियो वायरल, खुले दरवाजों वाली कार में भागे नकाबपोश हमलावर

मोगा 31 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)

मोगा के कस्बा बधनी कलां के गांव दौधर शर्की में PNB के मैनेजर से उसके घर जाकर तीन कार सवार नकाबपोश लोगों द्वारा मारपीट करने की घटना सामने आई है। मैनेजर का नाम प्रिंस राज है। इस घटना की एक CCTV फुटेज भी सामने आई है। जिसमें आप साफ़ देख सकते हैं कि किस प्रकार तीन नकाबपोश युवक एक बिना नंबर की जैन कार में सवार होकर मैनेजर के घर पहुँचते हैं, जिसके बाद एक व्यक्ति कार में से उतारकर दरवाजा खट खटाता है, और जैसे ही दरवाजा खड़का रहे व्यक्ति अन्दर से किसी के आने की आहट सुनता है, वह अपने अन्य साथियों को इशारा करता है, जिसके बाद दरवाजा खट खटा रहे  व्यक्ति के अन्य दो साथी कार में से हथियार निकालकर तैयार हो जाते हैं और जैसे ही बैंक मैनेजर प्रिंस राज दरवाजा खोलता है, वैसे ही दरवाजा खट खटा रहा व्यक्ति बैंक मैनेजर को घसीटकर बाहर की और खींचता है जबकि उसके अन्य दोनों साथी मैनेजर पर हमला कर देते हैं। इस बीच मैनेजर ने भी हिम्मत नहीं हारी और किसी प्रकार खुद को दोबारा घर के अंदर कर दरवाजा अंदर से बन्द कर लिया। जिसके बाद आनन फानन में हमलावर कार के खुले दरवाजों से ही घटनास्थल से रफू चक्कर हो जाते हैं। हलांकि इस संबंधी संबंधित पुलिस थाना बधनी कलां के प्रभारी भी मीडिया के सामने आए हैं, लेकिन उससे पहले आप एक नजर जरा उस वायरल CCTV फुटेज पर डाल लें।

VIRAL CCTV

थाना बधनी कलां के प्रभारी SI गुरतेज सिंह ने इस मामले में फिलहाल तक क्या कार्यवाही करने की जानकारी दी, आइए अब आप वो भी सुनलें।

SI GURTEJ SINGH

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!