
मोगा 05 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
क्या मिस्सी रोटी खाने की ललक व बीयर पीने की चाहत किसी की मौत का कारण बन सकती है ? यह सुनने में आपको जरूर अजीब लगेगा, लेकिन कुछ ऐसा ही हुआ है, एक 27 वर्षीय युवक के साथ शहर के मशहूर ‘बलदेव दा ढाबा’ के बाहर। घटना वीरवार रात लगभग 11:30 बजे की है, जब मृतक युवक शशी अपने अन्य दोस्तों के साथ ‘बलदेव दा ढाबा’ पर मिस्सी रोटी खाने के लिए घर से निकला था। इसी बीच उसका बीयर पीने का मन किया व वह बीयर लेने के लिए बलदेव दा ढाबा से चन्द क़दमों की दूरी पर ही स्तिथ ठेके पर बीयर लेने के लिए चला गया। लेकिन उसे क्या मालूम था कि यहां से वह वापिस नहीं लौटेगा। एकाएक ठेके के नजदीक कुछ ऐसा घटित हुआ जिसने कि शशी को हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला फिया। दरअसल बलदेव दा ढाबा के बाहर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। और इस हत्या के पीछे क्या कारण रहा, उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे कि क्या मात्र इतनी सी बात के लिए भी कोई किसी की हत्या कर सकता है।

मृतक स्थानीय गुरु नानक मार्किट में एक करियाना की दूकान पर काम करता था। फिलहाल युवक की मौत के बाद उसके घरवालों का व उसे जानने वालों का रो रो कर बुरा हाल है, खासकर मृतक शशी के वे दोस्त, गहरे सदमे में हैं, जो कि बीती रात शशी के साथ खाना खाने के लिए बलदेव दा ढाबा पर उसके साथ गए थे, व घटना के वक्त वे लोग शशी से मात्र कुछ ही क़दमों की दूरी पर बैठे आनंद मान रहे थे, लेकिन घटना एकाएक इतनी तेजी से घटी कि मृतक शशी के दोस्तों को उसे बचाने तक का मौका नहीं मिला। क्या है सारा मामला ? मृतक के पिता ओमप्रकाश व उसके मित्र अमनदीप ने मीडिया को बताया।
पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई की गई ? इस संबंधी डीएसपी सिटी गुरप्रीत ने जानकारी दी।