logo

ZEN कार में करता था त:स्करी, महिला पुलिस अधिकारी को पड़ी भनक, हुआ ये अंजाम

ZEN कार में करता था त:स्करी, महिला पुलिस अधिकारी को पड़ी भनक, हुआ ये अंजाम

मोगा 06 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)

जिला मोगा के थाना मैहना की पुलिस को उस समय एक सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना के आधार पर एक जैन कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशे का सामान बरामद किया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना मैहना की ASI बलजीत कौर को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि कोट मोहम्मद खां का कुलविंदर सिंह नशा बेचता है, और जब पुलिस ने उसे रोक कर उसकी जैन कार की तलाशी ली, तो ZEN कार में से कन्डक्टर सीट के नीचे से पुलिस को नशे का सामान बरामद हुआ। पुलिस रिकोर्ड के मुताबिक़ काबू किए गए कुलविंदर सिंह का ये पहला मौका नहीं था, जब वह नशा बेचते हुए पुलिस की गिरफ्त में आया हो, इससे पूर्व भी उसपर थाना धर्मकोट में एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज है। 

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी थाना मैहना के प्रभारी इंस्पैक्टर हरविन्दर सिंह ने “मोगा टुडे न्यूज़” से जानकारी साझा की।

SHO HARWINDER SINGH

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!