
मोगा 11 सितंबर, (मुनीश जिन्दल, रिक्की आनन्द)
जिला मोगा के एक गांव के एक युवक की ‘चिट्टा’ बेचने की वीडियो वायरल हुई है। जिसके बाद संबंधित डीएसपी बाघापुराना के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वीरवार को गांव में कासो ऑपरेशन चलाकर 12 से 13 शक्की लोगों के घरों में रेड कर कुछ लोगों को राउंड आप किया गया। पुलिस वायरल वीडियो में मौजूद लोगों सहित राउंड आप किए लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात तो जरूर कह रही है, लेकिन वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद भी वायरल वीडियो में शामिल युवक फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

आइए पहले आप भी उस वायरल वीडियो पर एक नजर डाल लें।
DSP बाघापुराना दलबीर सिंह सिद्धू ने इस संबंधी विस्तृत जानकारी साझा की।