logo

रूस पढ़ाई करने गए युवकों को रूसियों ने जबरन सेना में भर्ती कर भेजा यूक्रेन बॉर्डर पर, युवकों ने जारी की वीडियो

रूस पढ़ाई करने गए युवकों को रूसियों ने जबरन सेना में भर्ती कर भेजा यूक्रेन बॉर्डर पर, युवकों ने जारी की वीडियो

मोगा 17 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)

भारत के 15 युवकों को रूस में स्टडी वीजा पर जाना उस समय महंगा पड़ गया, जब रुस व यूक्रेन युद्ध के चलते रूसी सरकार द्वारा जबरन उन्हें सेना में भर्ती कर यूक्रेन के बॉर्डर पर भेज दिया गया। मौका पाकर 6 युवकों ने एक वीडियो वायरल कर अपनी जान की गुहार लगाई है व केंद्र सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द उन्हें भारत वापस लाया जाए। इन युवकों द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक़ इनके अन्य साथी मारे जा चुके हैं या लापता हैं। इन फंसे हुए युवकों में एक युवक बूटा सिंह पंजाब के जिला मोगा के गांव चक्क कन्निया कलां का है, जो कि दो बहनों का इकलौता भाई है। फिलहाल इस वीडियो के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है व बूटा सिंह के परिजन केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द बूटा सिंह को भारत लाने की गुहार लगा रहे हैं।

आईए, पहले आप भी, रूस में फंसे भारतियों द्वारा जारी उस वीडियो पर एक नजर डाल लें।

बूटा सिंह के परिजनों ने क्या कहा, आईए अब आप वो भी सुनलें।

MOTHER

SISTER

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!