
मोगा 18 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
नाम राजू, उम्र 22 वर्ष, वासी गांव नूरपुर हकीमां, जिला मोगा, राजू नामक ये युवक शमशान घाट के अंदर ही गंदा काम करता था। जैसे ही थाना सिटी साउथ के प्रभारी SI भलविंदर सिंह को गश्त के दौरान सूचना मिली कि नूरपुर हकीमां का राजू शमशान घाट के अंदर गंदा काम करता है, तो सिटी साउथ के प्रभारी SI भलविंदर सिंह ने अपनी टीम सहित शमशान घाट में रेड कर राजू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की।

