
मोगा 25 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
राष्ट्रीय राजमार्ग 703 प्रोजेक्ट में हुई कथित धांधलियों के सन्दर्भ में एक अंग्रेजी अखबार ने मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सचिव रवि भगत के एक पत्र का हवाला देते हुए 22 सितंबर को खबर प्रकाशित की थी कि पंजाब पब्लिक वर्क्स विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा 2014 बैच की पीसीएस अधिकारी चारुमिता जो कि इस वक्त मोगा की एडीसी हैं, को चार्जशीट किया है। इसके साथ ही PWD ने इस मामले की जांच विजिलेंस ब्यूरो द्वारा करवाने की मांग भी है। इस खबर के प्रकाशन के बाद से जहां आईएएस व PCS लॉबी में चर्चाओं का बाजार गरम था वहीं समूचे पंजाब में ये खबर चर्चा का विषय बनी हुई थी। जिसके बाद 25 सितंबर को एडीसी चारुमिता ने एक पत्रकार वार्ता कर मीडिया कर्मियों के समक्ष अपना पक्ष रखा।
क्या कहा मैडम चारुमिता ने, वो तो हम आपको सुना ही रहे हैं, लेकिन उससे पहले आप एक नजर अंग्रेजी अखबार में लगी उस खबर पर डाल लें, जिसे लेकर ADC जनरल चारुमिता आहत हैं व आने वाले दिनों में अदालत का दरवाजा खट खटाने की बात कह रही हैं।

HINDUSTAN TIMES PUBLISHED NEWS (22.09.2025)

खबर तो आपने पढ़ ही ली है, आईए दोस्तों अब आप जरा मैडम चारुमिता को भी सुनलें कि इस खबर के सन्दर्भ में उनका क्या कहना है।
PCS CHARUMITA (ADC MOGA)
साथियों अखबार की खबर व उस खबर पर मैडम चारुमिता की प्रतिक्रिया आपके सामने है, अखबार की खबर से स्पष्ट है कि अखबार द्वारा यह खबर मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सचिव रवि भगत के एक पत्र के हवाले से लगाई गई है जिसमें लिखा गया है पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा एडीसी मोगा चारुमिता को चार्जशीट करने के साथ साथ इस मामले की जांच विजिलेंस ब्यूरो द्वारा करवाने की मांग की गई है। अंग्रेजी अखबार ने अपनी खबर में फिरोजपुर के डीसी, जिन्हें कि माननीय अदालत द्वारा इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था, द्वारा माननीय हाईकोर्ट में दाखिल उनकी रिपोर्ट का भी हवाला दिया है जिसमें उन्होंने मोगा के माल विभाग द्वारा जमीन की निशानदेहि व उसके मूल्यांकन में कमियों वाली फाइलों को आगे बढ़ाने की बात को उजागर किया है।
खैर फिलहाल मामला माननीय पंजाब ऐंवम हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है। ऊँठ किस करवट बैठेगा ? ये आने वाला समय तय करेगा।

