
मोगा 27 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
मोगा पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अधीन दर्ज विभिन्न 83 मामलों में जब्त की गई 8.664 किलोग्राम हीरोइन, 659 किलोग्राम चूरा पोस्त, 1020 नशीली गोलियां व 10 ग्राम स्मैक जलकर स्वाहा हुए हैं। ये जानकारी एसएसपी मोगा अजय गांधी ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से साझा की।

इस मौके पर उनके साथ एसपीडी बाल कृष्ण सिंगला, डीएसपी डी सुखामृत सिंह रंधावा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि उक्त सामग्री पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के अधीन दर्ज विभिन्न 83 मामलों में जब्त की गई थी, जिसे गत्त दिवस जिले की ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा नष्ट करने कार्रवाई को अमल में लाया गया है।

