
मोगा 09 अक्टूबर, (मुनीश जिन्दल/ रिक्की आनन्द)
जिला मोगा एक बार फिर गोलियों की आवाज से गूंज उठा है। दरअसल इस बार मोगा पुलिस की चार आपराधिक मामलों में वांछित एक आरोपी के साथ मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ जिले के गांव लंगियाणा के जय सिंह वाला रोड पर हुई है। इस मुठभेड़ में आरोपी ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की फिराक में जब पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के बाएं पैर पर लगी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 पिस्टल व जिन्दा कारतूस भी बरामद किए हैं।

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी, आईपीएस अजय गांधी ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की।

