
मोगा 11 अक्टूबर, (मुनीश जिन्दल)
मोगा के CIA स्टाफ ने दो विभिन्न मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पाकिस्तान से आई 7 किलो 520 ग्राम हीरोइन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। यहां जिक्रयोग्य है कि इन्हीं मामलों में से एक मामले में अजीतवाल पुलिस ने दो व्यक्तियों को 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए 2 युवक बड़े नशा तस्कर हैं, जिनके कि तार पाकिस्तान व अन्य विदेश से जुड़े हुए हैं, व पकड़े गए युवकों की उम्र 26 से 28 वर्ष है। एसएसपी अजय गांधी के मुताबिक़ अब आरोपियों के फोन का फॉरेंसिक एनालिसिस करवा कर मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

एसएसपी अजय गांधी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ SPD बाल कृष्ण सिंगला, DSP डी सुखामृत सिंह रंधावा सहित सीआईए स्टाफ के कर्मचारी मौजूद थे।

