
मोगा 13 अक्टूबर, (मुनीश जिन्दल)
पंजाब में नशा किस कदर बढ़ गया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नशा करने में लड़के तो लड़के, अब लड़कियां भी पीछे नहीं हैं। आज से पहले भी जिला मोगा में अनेक लड़कियों के नशा करने की वीडियो सामने आ चुकी है। ताजा मामले में सोमवार को भी मोगा शहर में नशे में धुत्त एक नौजवान लड़की की नशे में झूमने की वीडियो वायरल हुई। आइए, आप भी पहले जरा उस वायरल वीडियो पर एक नजर डाल लें।

VIRAL VIDEO
जैसे ही वीडियो वायरल हुई, संबंधित थाना सिटी साउथ की पुलिस हरकत में आ गई व बिना समय गंवाए इस संबंधी कार्यवाई की। जिस संबंधी डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने मीडिया कर्मियों को जानकारी दी।

