
मोगा 11 नवंबर, (मुनीश जिन्दल)
आईए पहले आप जरा एक नजर इस वीडियो पर डाल लें।

दिन मंगलवार। समय दोपहर 3:30 बजे। स्थान रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड। एकाएक आईपीएस, एसएसपी अजय गांधी पहले मोगा के रेलवे स्टेशन व उसके बाद बस स्टैंड पहुंचते हैं। जहां पहले से ही एसपी हेड क्वार्टर संदीप सिंह मंड व डीएसपी हेडक्वार्टर जोरा सिंह पुलिस के 125 जवानों के साथ मौजूद होते थे। क्या कारण था एसएसपी अजय गांधी व अन्य पुलिस अधिकारियों का इतनी बड़ी फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पहुंचने का ? इस संबंधी एसएसपी अजय गांधी मीडिया के रूबरू हुए।

