logo

दिनदिहाड़े जिला मोगा के इस भरे बाजार में चली गोलियां व तेजधार हथियार, 3 घायल

दिनदिहाड़े जिला मोगा के इस भरे बाजार में चली गोलियां व तेजधार हथियार, 3 घायल

मोगा 15 नवंबर, (मुनीश जिन्दल/ रिक्की आनंद)

जिला मोगा के एक बाजार में शनिवार दोपहर स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब एक मोबाइल स्टोर पर चल रहे एक राजीनामा के दौरान माहौल गरमा गया व एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर तेजधार हथियारों से हमला करते हुए फायरिंग कर दी। जिसमें दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक धर्मवीर नामक व्यक्ति का अपना मकान बनवाते हुए ठेकेदार गुरप्रीत से रु के लेनदेन  का कुछ झगड़ा हो गया था और ये लोग इसी पैसे के लेनदेन में राजीनामा के लिए यहां इकट्ठा हुए थे। लेकिन इसी दौरान गुरप्रीत ठेकेदार के साथियों ने धर्मवीर के साथियों पर तेज धार हथियारों से हमला करते हुए फायरिंग कर दी, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। फिलहाल तीनों घायल स्थानीय मेडिसिटी हस्पताल में जेरे इलाज हैं।

घटना जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला में घटी, मीडिया कर्मियों को थाना प्रभारी पूरन सिंह ने जानकारी दी।

SI PURAN SINGH

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!