
मोगा 6 दिसंबर, (मुनीश जिन्दल)
राज्य में भड़ी बेरोजगारी का फायदा उठाकर अनेक जलसाज लोग सक्रिय हैं, जो कि बेरोजगार भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठग्गी मरने में लगे हुए हैं। ताजा मामला सामने आया है, मोगा में जहां के एक व्यक्ति को जिले की ही सब डिवीजन निहाल सिंह वाला के एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे कुल 2 लाख रु की ठग्गी मार ली।

साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने इस संबंधी “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से ख़ास बातचीत की।

