
मोगा 6 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
आजकल सोशल मीडिया का युग है। जिसके चलते अनेकों बार विभिन्न सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते हुए हमारी अनजाने लोगों से दोस्ती हो जाती है। लेकिन कई बार यह दोस्ती गलत लोगों से हो जाने के चलते महंगी पड़ जाती है।

कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है पंजाब के जिला मोगा के कस्बा कोट ई सेखां से, जहां के एक युवक की हिमाचल प्रदेश के विक्रम सिंह नामक युवक से एक सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से दोस्ती हुई और दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि हिमाचल प्रदेश के विक्रम सिंह ने जिला मोगा के युवक से 4 लाख 60 हजार ठग्ग लिए।
हिमाचल प्रदेश के विक्रम सिंह ने किस प्रकार इस ठग्गी को अंजाम दिया गया, इस संबंधी साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से खास बातचीत की।

