
मोगा 12 दिसंबर, (मुनीश जिन्दल)
शुक्रवार देर शाम को मोगा पुलिस की विदेश बैठे गैंगस्टर प्रभ दासोवाल के एक साथी के साथ मुठभेड़ हो गई। दरअसल सिटी साउथ की पुलिस को गश्त के दौरान एक पुख्ता जानकारी मिली कि विदेश बैठे गैंगस्टर प्रभ दासोवाल का एक साथी इलाके में शक्की हालत में घूम रहा है, जिसके पास हथियार भी हो सकता है, और वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में है, और जैसे ही पुलिस उक्त युवक गुरविंदर की और बढ़ी तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपने बचाव में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।

उसके बाद पुलिस पर गोली चलाने वाले गुरविंदर का क्या हुआ ? गुरविंदर ने किस हथियार से पुलिस पर फायरिंग की ? गुरविंदर का पिछोकड़ क्या है ? फ़िलहाल गुरविंदर कहां है ? आपके और हमारे, इन सभी सवालों के जवाब, एसएसपी मोगा, आईपीएस अजय गांधी ने मीडिया कर्मियों से साझा किए।

