मोगा 11 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)
जिला मोगा के कस्बा कोट-इसे-खां के थाना की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को 143 ग्राम हीरोइन व 30 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित काबू किया है। थाना कोट-इसे-खां के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरजीत कौर वासी दौलेवाला नशा बेचने का काम करती है। जिस पर जब पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त महिला के घर रेड की, तो वह नहीं मिली। लेकिन जैसे ही पुलिस गुरजीत कौर की तलाश में बस स्टैंड निहालगढ़ के नजदीक पहुंची, तो गुरजीत कौर वहां खड़ी थी। जो कि पुलिस पार्टी को देखकर वहां से भागने लगी। लेकिन पुलिस पार्टी ने गुरजीत कौर को काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक गुरजीत कौर से उन्हें 143 ग्राम हैरोइन के साथ साथ 30 हजार रु की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। थाना कोट-इसे-खां में गुरजीत कौर के खिलाफ 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। व सोमवार को उसे माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रीमान्ड पर लिया गया है। पुलिस को अग्रिम जांच में और भी अनेक खुलासे होने की संभावना है।