logo

चोरी के 5 मोटरसाईकल व 4 स्कूटरी बरामद ! 2 काबू !!

चोरी के 5 मोटरसाईकल व 4 स्कूटरी बरामद ! 2 काबू !!

मोगा 15 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) 

थाना सिटी साउथ की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने दो युवकों को काबू कर उनके पास से चोरी के कुल 5 मोटरसाईकल व 4 स्कूटरी बरामद की। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर इनको पुलिस रीमान्ड पर लेने की कार्यवाई को अमल में लाया जा रहा है, ताकि इनके द्वारा की गई और चोरियों का पता लगाया जा सके। 

थाना सिटी साउथ के सहायक थानेदार साहब सिंह व सहायक थानेदार हरमेश लाल ने बताया कि उन्हें एक मुखबिर ने सूचना दी थी कि सुखविंदर सिंह उर्फ सुख वासी गांव घलकलां व कुलविंदर सिंह उर्फ़ गिरधारी वासी पीपल वाली गली, डिग्गी वाला वेहड़ा मोगा जो कि वाहन चोरी करने के आदी हैं, वे आज भी गांधी रोड स्तिथ पी मार्का फैक्ट्री के पास एक बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल के साथ खड़े किसी का इन्तजार कर रहे हैं। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ अधीन धारा 303(2), 317(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर वहां रेड कर दोनों दोषियों को एक काले रंग के हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, जिसके कि आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं थी, के साथ गिरफ्तार किया गया। 

सहायक थानेदार साहब सिंह व सहायक थानेदार हरमेश लाल ने बताया कि उसके पश्चात अग्रिम पूछताछ में दोनों दोषिओं ने कबूल किया कि इन्होनें और भी वाहन चोरी किए हैं. जिनकी की निशानदेही पर इनके कब्जे से चोरी के 4 और मोटरसाईकल व 4 स्कूटरी बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि अब दोनों दोषियों को अदालत में पेश कर इनका पुलिस रिमांड हासिल करने की अग्रिम कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *