मोगा 15 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
‘इस वक्त सिटी में शहर वासियों की सुरक्षा के लिए पीसीआर वाहनों की ओर से विभिन नाका लगाकर, चेकिंग के साथ साथ विशेष काम किया जा रहा है’। इस बात का खुलासा डीएसपी हेडक्वार्टर जोरा सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि इस वक्त शहर वासियों की सुरक्षा में 21 मोटरसाइकिल, 12 गाड़ियां व 9 विक्टर स्कूटर बतौर पीसीआर वाहन चल रहे हैं। जिन पर कि करीब 170 पुलिस मुलाजिम तैनात हैं। पीसीआर की ओर से बड़ी प्राप्तियां की गई हैं। पीसीआर द्वारा जहां बड़ी संख्या में ट्रैफिक चालान किए गए हैं, वहीं अनेक लोगों को काबू कर उनसे बड़ी रिकवरी भी की गई है।
पिछले दो महीनों में पीसीआर द्वारा शहर में कुल कितने ट्रैफिक चालान किए गए हैं ? कितने व्यक्तियों को काबू किया गया है ? कितने मोबाइल रिकवर किए गए हैं ? कितने चोरी के मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं ? कितने सोने के जेवरात व अन्य तेजधार हथियार बरामद हुए हैं ? इस संबंधी जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अधिकारी अजय गांधी ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह, डीएसपी डी लवदीप सिंह, डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली, सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज दलजीत सिंह बराड़ व एंटी नारकोटिक ड्रग्स सैल के इंचार्ज प्रताप सिंह भी मौजूद थे। क्या बताया एसएसपी अजय गांधी ने, आइए आप भी सुनें :
IPS AJAY GANDHI, SSP MOGA