कोट-ईसे-खां/ मोगा 16 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
पुलिस स्टेशन कोट-ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि गत दिवस उनके पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार नच्छत्तर सिंह को एक मुखबिर से सूचना मिली थी की सतनाम सिंह उर्फ निकड़ा, रणजीत सिंह उर्फ गौड़ा व संदीप सिंह वासी लोहारा, ये तीनों चोरी करने के आदी हैं व फिलहाल भी कोट-ईसे-खां की दाना मंडी में खड़े कोई युक्त बंदी लड़ा रहे हैं। अगर पुलिस समय रहते वहां रेड करती है, तो इनकी गगिरफ्तारी हो सकती है। जिसके चलते जब पुलिस द्वारा दाना मण्डी में रेड की गई, तो रणजीत सिंह व संदीप सिंह तो हालांकि पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। लेकिन पुलिस ने सतनाम सिंह उर्फ निकड़ा को काबू कर लिया। पुलिस को उसके कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट का हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। थाना प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि तीनों ही दोषियों के खिलाफ 303(2), 317(2) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को चकमा देकर फरार हुए रणजीत सिंह व संदीप सिंह को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।