मोगा 16 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) कभी-कभी लोग रातो-रात अमीर होने के चक्कर में गलत धंधों में पड़ जाते हैं। और जब वो एक, दो, चार बार, उस गलत तरीके से रु कमा लेते हैं, तो वो ये कहावत भूल जाते हैं : “सौ सुनार की, एक लौहार की”। परिणाम स्वरूप वह व्यक्ति जहां देर सवेर खुद तो सलाखों के पीछे जाता ही है, वहीं गलत तरीके से उसके द्वारा अर्जित की गई जायदाद भी उसके काम नहीं आती है और अंत में एक दिन वो सरकारी खजाने में जमा हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है पंजाब के जिला मोगा में, जहां जिले के विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस द्वारा विभिन्न 19 मामलों में कुल 25 लोगों की 8 करोड़ 68 लाख 94 हजार 194 की जायदाद जब्त की गई है। पहले आप एक नजर इस बात पर डाल लें कि जिला मोगा के किस पुलिस थाने द्वारा कितने मामलों में कितनी जायदाद जब्त की गई है :
वैसे कौन हैं ये लोग ? जिनकी कि जायदाद पुलिस द्वारा जब्त की गई है। पुलिस द्वारा ये जायदाद क्यों जब्त की गई है ? व भविष्य में अगर कोई भी व्यक्ति इन लोगों जैसा काम करेगा, तो पुलिस का रवैया उनके साथ कैसा रहेगा ? हमारे इन सभी सवालों का जवाब जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अधिकारी अजय गांधी ने हमें दिया। इस मौके पर उनके साथ एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह, डीएसपी डी लवदीप सिंह, डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली, सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज दलजीत सिंह बराड़, एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के इंचार्ज प्रताप सिंह भी मौजूद थे। एसएसपी अजय गांधी ने क्या जानकारी साझा की, आप भी सुन लें :
IPS AJAY GANDHI, SSP MOGA