logo

चोरी के मोटरसाइकल सहित 1 काबू !!

चोरी के मोटरसाइकल सहित 1 काबू !!

कोट-ईसे-खां/ मोगा 17 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)

पुलिस स्टेशन कोट-ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि गत दिवस उनके पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार दविंदरजीत सिंह को एक मुखबिर से सूचना मिली थी की रविंदर सिंह उर्फ बॉबी जो कि वाहन चोरी करने का आदि है।  ये आज भी चोरी के एक मोटरसाइकल पर सवार होकर जीरा से गांव महल की और आ रहा है। अगर पुलिस समय रहते गांव महल के पास नाकाबंदी करती है, तो रविंदर सिंह उर्फ बॉबी की गिरफ्तारी हो सकती है। जिसके चलते जब पुलिस द्वारा गांव महल के पास नाकाबंदी की गई, तो रविंदर सिंह उर्फ बॉबी को बिना नंबर प्लेट के एक पलटीना मोटरसाइकल सहित काबू कर लिया गया। थाना प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि रविंदर सिंह उर्फ बॉबी के खिलाफ 303(2), 317(2) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *