logo

गुरु नानक सैनिटरी स्टोर चोरी मामला ! पुलिस के हाथ सफलता की और !!

गुरु नानक सैनिटरी स्टोर चोरी मामला ! पुलिस के हाथ सफलता की और !!

मोगा 18 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) 

मोगा के अमृतसर रोड पर लंडेके के नजदीक स्तिथ शहर के प्रमुख व्यवसाई गुरु नानक सैनिटरी स्टोर, जहां पर 12 व 13 नवंबर की दरमियानी रात को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का पिछले दरवाजा तोड़कर जहाँ दुकान में रखा जैगवार, कैरोविट व नैक्सजिन कंपनी का सेनेटरी का सामान बड़ी मात्रा में चोरी कर ले गए थे, वहीं चोर एक DVR के साथ साथ एक 48 इन्च की एलईडी और कुछ नगदी भी ले गए थे। अब इसी मामले में थाना सिटी एक की पुलिस को कुछ और सफलता हाथ लगी है। पुलिस द्वारा इस संबंधी कुछ शातिर चोरों को काबू किया गया है। इन शातिर लोगों के खिलाफ पहले भी पंजाब के विभिन्न पुलिस थानों में अनेकों मामले दर्ज हैं।

पुलिस द्वारा किन लोगों को काबू किया गया है ? राज्य के कौन-कौन से पुलिस थानों में इनके ऊपर मामले दर्ज हैं ? यह लोग कहां के रहने वाले हैं ? पुलिस ने इन लोगों से क्या-क्या बरामद किया है ? हमारे इन सभी सवालों के जवाब के लिए डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह मीडिया के रूबरू हुए। इस मौके पर उनके साथ थाना सिटी 1 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। क्या बताया डीएसपी सिटी ने, आइए आप खुद ही सुन लें : 

PPS RAVINDER SINGH, DSP CITY, MOGA

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *