मोगा 19 दिसंबर (ब्यूरो रिपोर्ट) :
जब से आईपीएस अधिकारी अजय गांधी ने बतौर जिला मोगा के एसएसपी का कार्यभार संभाला है। तब से पुलिस के हाथ कोई ना कोई उपलब्धि लग रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सीआईए स्टाफ मोगा की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर होशियारपुर से अपनी एक्टिवा पर सवार होकर मोगा पहुंचे एक 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। क्या है पूरा मामला ? कौन है यह व्यक्ति ? कहाँ का रहने वाला है ये युवक ? मोगा पुलिस ने इसे क्यों गिरफ्तार किया है ? इससे ऐसा क्या बरामद हुआ है ? व फिलहाल इस संबंधी, पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ? इन सभी सवालों के जवाब डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने एक पत्रकार वार्ता कर मीडिया कर्मियों से साझा लिए। क्या बताया उन्होंने, आप भी सुनलें :