यमुनानगर / मोगा 20 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
दोस्तों, आए दिन, आप और हम साइबर ठगी के अनेकों मामले विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पढ़ते व देखते सुनते रहते हैं। लेकिन इस बार साईबर ठग्ग द्वारा इंस्टाग्राम पर जो साइबर फ्रॉड करने का मामला सामने आया है, वह अपने आप में एक अनोखा व नया मामला है। साइबर ठग्ग लोगों को चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। जिसे सुनकर जहां आप एक तरफ दंग तो रहे ही जाएंगे, लेकिन शायद आपको हंसी भी आ जाए।
ये जिस शख्स को आपने जमीन पर बैठे हुए पुलिस की गिरफ्त में ऊपर देखा है, ये जनाब हैं पलवल जिले के होडल के रहने वाले साइबर ठग साबीर खान। साबीर खान द्वारा इंस्टाग्राम पर “preetbora26” के नाम से एक आईडी बनाई जाती है। और फिर उस ID में लेटेस्ट डिजाइन, रंग व फैशन के ‘लेडीज सूट’ अपलोड किए जाते हैं। बस फिर क्या था ? लो जी ठग्गी का ऑनलाइन शोरूम तैयार हो जाता है। बस अब इन्तजार था, उन लेटेस्ट लेडीज़ सूटों को देखकर आकर्षित होने वाली भोली भाली महिलाओं का। और लेटेस्ट डिजाईन, रंग व फैशन के सूट देखकर महिलाओं का आकर्षित होना भी स्वाभाविक ही है। लेकिन इस बार उक्त साइबर ठग्ग के जाल में एक महिला शिकार नहीं, अपितु एक पुरुष फंसता है। जिसने अपनी बहन के लिए सूट लेना था।
पीड़ित व्यक्ति द्वारा अपनी बहन के लिए एक सूट पसंद किया गया। जिसके ऐवज में उसके द्वारा ₹ 1200 उक्त ID के मालिक व साइबर ठग्ग द्वारा दिए खाते में डाल दिए गए। लेकिन अचानक साइबर ठग पीड़ित को बताए हुए डिस्काउंट से पलट जाता है व उसे कहता है कि आपको डिस्काउंट तभी मिलेगा यदि आप दो सूट और लेंगे। जब पीड़ित इसके लिए मना कर देता है व अपने पैसे वापस मांगता है तो उक्त साईबर ठग्ग द्वारा एक रूपया अपने खाते में डलवाया जाता है व उसे बताया जाता है कि इस खाते से आपके खाते में पैसे वापिस आएंगे। जिसके बाद साइबर ठग पीड़ित व्यक्ति से उसका खाता नंबर व आईएफएससी कोड मांगता है और जैसे ही पीड़ित युवक अपने बैंक खाते की पूरी डिटेल उक्त साइबर ठग्ग को देता है, तो अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से उसके खाते से कुल 91 हजार रुपए साफ हो जाते हैं।
जैसे ही पीड़ित व्यक्ति को ठग्गे जाने का एहसास होता है, मामला साईबर सैल के ध्यान में लाया जाता है। और पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए पलवल जिले के एक होटल से साइबर ठग साबीर खान को गिरफ्तार कर उसका एक दिन का पुलिस रीमान्ड लेती है। इस संबंधी क्या बताया साइबर सैल के इंचार्ज रविकांत ने, आप भी सुनलें :
RAVIKANT, INCHARGE CYBER CELL
दोस्तों, फिलहाल इस मामले में ठग्गी का शिकार हरियाणा के यमुनानगर जिले का एक युवक हुआ है। और उक्त साइबर ठग द्वारा कितने लोगों को ठग्गी का शिकार बनाया गया है, ये तो पुलिस जांच में सामने आ ही जाएगा, लेकिन चूंकि ये जितने भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म हैं, ये किसी एक जिले या एक राज्य तक सीमित नहीं हैं। इस प्रकार की ठग्गी का शिकार आप व हम भी भारत या विदेश में बैठे कहीं भी हो सकते हैं। सो हमारी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की समूची टीम की समाज का एक चौथा स्तम्भ होने के नाते, ये नैतिक जिम्मेवारी बनती है कि आप लोगों को इस प्रकार के मामलों से अवगत करवाया जाए। ताकि भविष्य में कोई भी साईबर ठग्ग आपकी खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ़ न कर सके।