कोट-ईसे-खां/ मोगा 21 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
पुलिस स्टेशन कोट-ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि गत दिवस उनके पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार नछत्तर सिंह जब पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे, तो उन्हें एक मुखबिर ने सूचना दी कि रामजसपाल सिंह उर्फ रामा वासी भागपुर गागड़ा, जो कि मोटरसाइकिल चोरी करने का आदि है। आज भी वह एक बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव जसपुर गेहलीवाला रोड पर खड़ा किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है। अगर समय रहते वहां रेड की जाए, तो रामजसपाल सिंह उर्फ रामा को चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू किया जा सकता है। जिस पर रामजसपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर वहां रेड कर उसे एक बिना नंबर प्लेट के काले रंग के हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी सुनीता रानी ने बताया कि रामजसपाल सिंह उर्फ रामा वासी भागपुर गागड़ा के खिलाफ 303(2), 317(2) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब उसे माननीय अदालत में पेश कर उसके द्वारा और कितने वाहन चोरी किए गए हैं व इस काम में उसका कौन कौन साथी है, इन बातों का पता लगाया जाएगा।