




मोगा 25 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने कुल चार लोगों को काबू कर उनके पास से कुल 85 ग्राम हैरोइन बरामद की है।



पुलिस थाना सदर की पुलिस पार्टी, काबू किए दोषी के साथ। (छाया: डैस्क)
थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि उनके थाने के सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने गश्त के दौरान शक्की पुरुषों की तलाशी के दौरान जसपाल सिंह उर्फ गोगी वासी गांव मंसूर देवा जिला फिरोजपुर को काबू कर उसके पास से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की है।



पुलिस थाना धर्मकोट की पुलिस पार्टी, काबू किए दोषी के साथ। (छाया: डैस्क)
इसी प्रकार थाना धर्मकोट के प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार परविंदर सिंह ने गश्त के दौरान शक्की पुरुषों की तलाशी के चलते चढ़ सिंह वासी गांव नूरपुर हकीमा को काबू कर उसके पास से 45 ग्राम हैरोइन बरामद की है।





पुलिस थाना सिटी साउथ की पुलिस पार्टी, काबू किए दोषी के साथ। (छाया: डैस्क)
इसी प्रकार थाना सिटी साउथ के प्रभारी गुरजिंदर पाल सिंह ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार सरदारा सिंह ने गश्त के दौरान शक्की पुरुषों की तलाशी के तहत मनजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला वासी शहीद भगत सिंह नगर, कच्चा दोसांझ रोड, मोगा व कमलजीत सिंह उर्फ कुक्कू वासी गांव खोसा पांडव, जिला मोगा को गिरफ्तार कर इनके पास से 20 ग्राम हैरोइन बरामद की है।
फिलहाल तीनों ही मामलों में विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा काबू किए गए कुल चारों ही दोषियों के खिलाफ अधीन धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं व पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चारों ही दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड लेने की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। ताकि इन लोगों के अगले व पिछले लिंक की जांच हो सके।

