logo

दूकानदार के नौकर ने मालिक से मांगी 60 लाख की फिरौती ! फिर देखो अंजाम………

दूकानदार के नौकर ने मालिक से मांगी 60 लाख की फिरौती ! फिर देखो अंजाम………

मोगा 27 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)

दुकानदारों को अक्सर अपने विभिन्न कामों के लिए दुकान पर मुलाजिम रखने ही पड़ते हैं। और जैसे-जैसे वक्त गुजरता है, वैसे-वैसे मुलाजिम भी पुराना होते होते लगभग एक पारिवारिक सदस्य जैसा ही बन जाता है। दुकानदार को यह नहीं पता होता कि जिस मुलाजिम को अब वह अपने बच्चे के समान समझने लगा है, उसके मन में अपने मालिक को लेकर क्या चल रहा है। कुछ इसी तरह का एक मामला सामने आया है पंजाब के मोगा शहर में, जहां पर एक कपड़ा व्यापारी के पुराने मुलाजिम ने अपने साथियों सहित मिलकर, एक गैंगस्टर के नाम पर उक्त कपड़ा व्यापारी, अपने पुराने मालिक को व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर 60 लाख रुपए की फिरौती मांग डाली। फिलहाल ये लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं व संबंधित थाना सिटी एक की पुलिस द्वारा काबू किए गए चारों ही युवकों के खिलाफ अधीन धारा 308(4), 308(5), 351(1), 351(3), 62 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। आइए पहले हम आपको उस पुराने मुलाजिम व उसके अन्य तीन साथियों के दर्शन करवा दें :

अब आपके जेहन में अनेकों सवाल उठ रहे होंगे। कि आखिरकार कौन हैं ये लोग ? कहां के रहने वाले हैं लोग ? क्या है इनका आपराधिक पिछोकड़ ? किस गैंगस्टर का नाम लेकर इन्होने मांगी थी फिरौती ? आपके और हमारे इन सभी सवालों के जवाब एसपीडी बालकृष्ण सिंगला ने मीडिया कर्मियों से एक पत्रकार वार्ता में साझा किए। उस वक्त उनके साथ DSP सिटी रविंदर सिंह व थाना सिटी एक के प्रभारी गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे। क्या बताया उन्होंने, आइए सुनते हैं : 

PPS BAL KRISHAN SINGLA, (SPD MOGA) ADDRESSING A PC

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!