












पुलिस थाना बाघापुराना के प्रभारी जसवरिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित एक परिवार से बात करते हुए। (छाया: रिक्की आनंद)
मोगा 27 दिसंबर (रिक्की आनन्द)
जिला मोगा पुलिस के 50 से अधिक जवानों व पुलिस अधिकारियों ने एक साथ जिला मोगा की सब डिवीजन बाघापुराना के गांव संगतपुरा, राजेयाना व बाघापुराना के महंता वाला मोहल्ला में रेड कर दो सगे भाइयों सहित कुल 7 लोगों को चोरी के मोटरसाइकिल, हीरोइन व नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। इस संबंधी मीडिया से डीएसपी बाघापुराना जोरा सिंह ने जानकारी सांझा की :