logo

होटलों व सराओं पर पुलिस की छापेमारी ! एकसाथ 150 से अधिक जवानों ने दी दबिश !!

होटलों व सराओं पर पुलिस की छापेमारी ! एकसाथ 150 से अधिक जवानों ने दी दबिश !!

मोगा 29 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)

होटलों व सरायों को लेकर पंजाब पुलिस गंभीर दिखाई दे रही है। जिसके चलते रविवार को अचानक पुलिस द्वारा जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अधिकारी अजय गांधी के दिशा निर्देश में एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह की अगुवाई में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के कुल 12 होटलों में अचणचेत चेकिंग की। इस दौरान पुलिस द्वारा जहां गंभीरता से होटल व सरायों के रोजाना एंट्री रजिस्टर की जांच की गई। वहीं सीसीटीवी फुटेज पर भी खास ध्यान दिया गया। कि क्या संबंधित होटल या सराए के CCTV कैमरे चालू हालत में है व उनके सिस्टम का ‘बैक अप’ 30 दिन का है या नहीं।

पुलिस की टीमें विभिन्न होटलों की चैकिंग करती हुई। (छाया: डैस्क)

हालांकि पुलिस इस चैकिंग को नए साल की आमद संबंधी एक चैकिंग बता रही है, लेकिन कुछ जानकार लोग इस चैकिंग को पिछले दिनों पंजाब के एक होटल में खालिस्तानी आतंकियों के रुकने के बाद, वहां से रफू चक्कर होने संबंधी चैकिंग मान रही है। यह माना जा रहा है कि पुलिस इस बात को लेकर गंभीर है कि किसी भी होटल में दुसरे राज्य का कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से या बिना पहचान पत्र के ना रुका हुआ हो। ताकि भविष्य में पुलिस को पहले जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े। खैर इस मौके पर एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की। क्या कहना था उनका, आइए आप भी सुन लें :

PPS GURSHARANJIT SINGH SANDHU (SPH MOGA)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!