logo

धार्मिक गुरु ‘सद्गुरु’ की आवाज में ट्रेडिंग के नाम पर हुई लाखों की धोखाधड़ी ! 2 पर मामला दर्ज !!

धार्मिक गुरु ‘सद्गुरु’ की आवाज में ट्रेडिंग के नाम पर हुई लाखों की धोखाधड़ी ! 2 पर मामला दर्ज !!

मोगा 29 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)

शातिर लोग अब भोले भाले लोगों की खून पसीने की कमाई लूटने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। अब इन जालसाज लोगों ने आम लोगों को उनके धर्म गुरुओं की आवाज डब्ब कर लूटना आरंभ कर दिया है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला मोगा के कस्बा धर्मकोट में सामने आया है। जहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर धार्मिक गुरु ‘सद्गुरु’ की डब्ब आवाज में एक ट्रेंडिंग एप का एक विज्ञापन आता है। अपने गुरु ‘सद्गुरु’ की आवाज सुन, उस विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति को ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे इस कम्पनी में पैसे लगाना, इस कंपनी के साथ काम करना, उसके सद्गुरु का आदेश है। फिर उसके बाद शुरू होता है धोखाधड़ी का खेल। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ धर्मकोट वासी कुलविंदर पाल सिंह के साथ।

पीड़ित कुलविंदर पाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर धार्मिक गुरु सदगुरु जी की आवाज में संदेश आते हैं। उन्हीं की डब्ब आवाज में इन लोगों का विज्ञापन आया था। व इन्होने एक ‘जैफ़्रीज ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज’ का खाता खुलवाया हुआ था। जिसमें इन्होने रकम लेकर शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर जल्द रु कमाकर देने की बात कही थी। पहले पहल काम थोड़े रुपयों से शुरू हुआ। जिसके बाद रकम बढ़ते बढ़ते 6 लाख 70 हजार तक पहुंच गई। जिसके बाद जब उन्हें उनके साथ हो रही ठग्गी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर पुलिस को सम्पर्क किया। तो पुलिस ने खाता की ट्रांसैक्शन रोककर उन्हें 2 लाख 35 हजार रु वापिस भी करवा दिए। अब फिलहाल उनके 4 लाख 35 हजार रु कम्पनी की और बकाया हैं।

फिलहाल पुलिस द्वारा उनकी शिकायत के आधार पर दो लोगों, कामबले अक्षय मंदीर पुत्र मंदीर कामबले वासी पुणे, महाराष्ट्र व जया लक्ष्मी मेगानाथन धर्मपत्नी  मेगानाथन वासी तमिलनाडू के खिलाफ अधीन धारा 318(4), 61(2) BNS, 66D IT ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। संबंधित पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब जल्द इन दोनों लोगो की गिरफ्तारी संबंधी कार्यवाई को अमल में लाया जायेगा।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!