










मोगा 30 दिसंबर (अशोक मौर्य)
थाना सिटी साउथ के प्रभारी गुरजिंदर पाल सिंह ने बताया कि उनके पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार गुरमेज सिंह बीती रात लगबघ 08:30 बजे मललन शाह रोड पर गश्त के दौरान शक्की पुरुषों की तलाशी ले रहे थे, तो उन्होंने रमनदीप कुमार उर्फ आलू वासी गली नंबर 1, आनंद नगर मोगा को काबू कर उसके पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद की। थाना प्रभारी ने बताया कि दोषी के खिलाफ अधीन धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट, थाना सिटी साउथ में मामला दर्ज किया गया है। अब दोषी रमनदीप को माननीय अदालत में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल करने की कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

