logo

2025 के पहले ही दिन पुलिस ने भी खोला खाता ! 2 का लिया पुलिस रिमांड !!

2025 के पहले ही दिन पुलिस ने भी खोला खाता ! 2 का लिया पुलिस रिमांड !!

मोगा 1 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

वर्ष 2025 के पहले ही दिन, पुलिस ने भी अपना खाता खोल दिया है। जिसके तहत पुलिस द्वारा दो लोगों को आपत्तिजनक सामान सहित गिरफ्तार कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। यह कार्रवाई सीआईए स्टाफ मैहना की पुलिस पार्टी द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई है। पुलिस द्वारा काबू किए गए ये दोनों लोग कौन हैं ? क्या आपत्तिजनक सामान इनसे बरामद किया गया है ? यह लोग कहां के रहने वाले हैं ? क्या पहले से भी इन पर कोई और मामला दर्ज है ? इन सभी सवालों के जवाब डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने पत्रकारों से साझा किए। इस मौके पर उनके साथ सीआईए स्टाफ मैहना के प्रभारी दलजीत सिंह बराड़ व जसविंदर सिंह मौजूद थे। क्या बताया डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने, आइए आप भी सुनें :

PPS LAVDEEP SINGH GILL, DSP D MOGA ADDRESSING A PC

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!