



बाघापुराना/ मोगा 7 जनवरी (रिकी आनन्द/ मुनीश जिन्दल)
आइए पहले आप जरा इस CCTV वीडियो पर एक नजर डाल लें :




जहां पुलिस आधुनिक तकनीक की सहायता से चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर रही है, वहीं ऐसा लग रहा है कि जिला मोगा के चोर भी अब हाईटैक हो गए हैं। जिसके चलते अब ये लोग जहां भी चोरी करने जाते हैं, वहां सबसे पहले CCTV कैमरों को तोड़ उनके DVR ही उड़ाते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं जिला मोगा के कस्बा बाघापुराना की। जो कि इन दोनों चोरों का गढ़ बना हुआ है। जिसके चलते पिछले तीन दिनों में चोरों ने कुल आठ जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।





आपको बता दें कि अभी हाल ही में बीते शनिवार चोरों द्वारा मुदकी रोड पर शैलर व पेट्रोल पंप, कुल 4 स्थानों को निशाना बनाते हुए चोरी की गयी थी। जिसके 2 दिन बाद ही बेख़ौफ़ चोरों द्वारा मंगलवार तड़के सुबह 4:00 बजे निहाल सिंह वाला रोड को निशाना बनाते हुए दो शैलर व दो पेट्रोल पंप से लूट की गयी है। जिनमें से गांव मानुके का एक पेट्रोल पंप, कस्बा निहाल सिंह वाला में स्तिथ है जबकि बाकी एक पेट्रोल पंप व 2 शैलर जिले के कस्बा बाघापुराना में स्तिथ हैं। व इन सभी चोरियों में सामान्य बात ये है कि अधिकतर चोरियों में चोरों ने आते ही CCTV कैमरों को तोड़ा है या DVR भी चोरी कर ले गए। क्या बताया पेट्रोल पंप व शैलर वालों ने, आप खुद ही सुनलें :