






मोगा 8 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
पुलिस कर्मचारियों की भलाई व जनता के साथ उनकी नजदीकी बढ़ाने के मकसद से एसएसपी मोगा आईपीएस अधिकारी अजय गांधी की ओर से एक अनोखी पहल की गई है। जिसके तहत मोगा के अंदर कुल 9 बीट बॉक्स स्थापित किए गए हैं। आइए पहले आप ये जान लें कि यह बीट बॉक्स कहां-कहां स्थापित किए गए हैं :







यहां यह भी जिक्रयोग्य है कि मोगा पुलिस की ओर से आम जनता की सहायता के लिए दो संपर्क नंबर जो की 9656896568 व 112 भी जारी किए गए हैं। आम लोग किसी भी मुश्किल की घड़ी में इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। अब क्या हैं ये बीट बॉक्स ? जनता को इसका क्या लाभ है ? पुलिस कर्मचारियों को इसका क्या लाभ है ? एसएसपी अजय गांधी ने हमारे इन सभी सवालों से पर्दा उठाया :
IPS AJAY GANDHI (SSP MOGA)

