logo

जिला पुलिस की साइकिल रैली व स्पोर्ट्स मीट, 10 व 11 जनवरी को ! कैसे ले सकते हैं हिस्सा ??

जिला पुलिस की साइकिल रैली व स्पोर्ट्स मीट, 10 व 11 जनवरी को ! कैसे ले सकते हैं हिस्सा ??

मोगा 8 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

डीजीपी पंजाब के दिशा निर्देशों के तहत पंजाब पुलिस की ओर से समाज से नशे के बुरे प्रभाव को खत्म करने, सामाजिक बुराइयों से दूर रखने, आम लोगों को जिम्मेदार नागरिक बनाते हुए उन्हें शारीरिक व मानसिक दृष्टि से उत्साहित करने के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल रैली व स्पोर्ट्स मीट एसएसपी अजय गांधी की अगुवाई में आयोजित की जाएगी।

IPS AJAY GANDHI
SSP MOGA

इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि 10 जनवरी को सुबह 8:00 बजे साइकिल रैली स्थानीय जोगिंदर चौक से शुरू होगी। जो कि मेन जीटी रोड से होती हुई जिले के गांव घल कलां, द लर्निंग फील्ड स्कूल में जाकर समाप्त होगी। जहां नशे के बुरे प्रभाव संबंधी विभिन्न नाटक पेश किए जाएंगे। इसी प्रकार 11 जनवरी को सुबह 8:00 बजे से द लर्निंग फील्ड स्कूल की ग्राउंड में स्पोर्ट्स मीट का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व रस्सा कशी के मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त साइकिल रैली व स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेने वालों को नगद राशि के साथ-साथ और भी इनाम दिए जाएंगे। इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए जिला पुलिस द्वारा जिला वासियों को खुला निमंत्रण दिया गया है। व जो व्यक्ति या कोई टीम इस साइकिल रैली या स्पोर्ट्स मीट में भाग लेना चाहती है, वह 98554-37111 और 98725-24114 पर संपर्क कर सकते हैं। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!