











मोगा 9 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
सीआईए स्टाफ मैहना की पुलिस ने पति पत्नी सहित कुल आठ लोगों को, जो कि गंदे काम में लिप्त थे, को काबू किया है। इस संबंधी एसपीडी बालकृष्ण सिंगला ने मीडिया से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी डी लवदीप सिंह व सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज दलजीत सिंह बराड़ भी मौजूद थे। क्या है सारा मामला ? किन लोगों को पुलिस ने काबू किया गया है ? क्या है इन दोषियों का पिछोकड़ ? आप खुद ही जानलें SPD बालकृष्ण सिंगला से :