






मोगा 9 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
शरारती अनसरों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत थाना सिटी साउथ की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने दो लोगों को काबू कर उनके पास से चोरी के कुल 15 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए। आइए, पहले आप यह जान लें कि पुलिस द्वारा कौन से स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं :


थाना सिटी साउथ की पुलिस पार्टी काबू किए मोबाइल चोरों के साथ। (छाया: डैस्क)







थाना सिटी साउथ के प्रभारी इंस्पेक्टर गुलजिंदर पाल सिंह सेखों ने बताया कि यह सभी मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न तारीखों में चोरी हुए थे। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इस संबंधी दो लोगों को, हरप्रीत सिंह उर्फ़ सत्ता व मनदीप सिंह उर्फ जज्जी, दोनों वासी मैहना को काबू कर उनके खिलाफ BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया है। व पुलिस द्वारा काबू किए गए दोषी हरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना सिटी साउथ में अधीन धारा 379, 411, 379-बी के तहत पहले से भी मामला दर्ज है। थाना प्रभारी सेखों ने बताया कि अब दोनों का पुलिस रिमाण्ड लेकर, ये पता लगाया जायेगा कि इन लोगों द्वारा यह मोबाइल कहां से चोरी किए गए हैं व यह लोग आगे इन मोबाइल को कहां बेचते थे।

