






मोगा 11 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
पंजाब में आए दिन चाइना डोर के कारण अनेक हादसे हो रहे हैं। जिसे लेकर पंजाब पुलिस, चाइना डोर की रोकथाम को लेकर काफी गंभीर है। जिसके चलते थाना सिटी साउथ के प्रभारी गुरजिंदर पाल सिंह सेखों द्वारा अपनी टीम के साथ अपने पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आते इलाके में दुकानों की चेकिंग की गई। इस अवसर पर थाना प्रभारी इंस्पैक्टर सेखों व उनकी टीम की ओर से जहां दुकान में पड़ी डोर की बारीकी से जांच की गई, वहीं दुकानदारों के स्टोर भी चेक किए गए।







इंस्पेक्टर गुरजिंदर पाल सिंह अपनी टीम के साथ एक दुकान में चेकिंग करते हुए। (छाया: डैस्क)

इस मौके पर एकत्रित दुकानदारों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस प्रत्येक त्यौहार में आम जनता के साथ है। लेकिन किसी की जान की कीमत पर नहीं। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे लोग निश्चिन्त होकर पतंग व डोर बेच सकते हैं। लेकिन चाइना डोर नहीं। थाना प्रभारी सेखों ने दुकानदारों को राज्य में हुई अनेक दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए अपील की कि कोई भी दुकानदार चाइना डोर ना बेचे। उनके मात्र थोड़े से रुपयों का लालच किसी की जान ले सकता है। ऐसा ना हो कि किसी भी व्यक्ति के लिए कोई भी त्यौहार या कोई भी खेल किसी बड़ी दुर्घटना या उसकी मौत का कारण बन जाए। इंस्पेक्टर गुरजिंदर पाल सिंह ने दुकानदारों को यह भी अपील की कि अगर उनके ध्यान में कोई भी ऐसा दुकानदार आता है, जो किसी भी प्रकार से चाइना डोर की बिक्री में शामिल है, तो उसे तुरंत उनके ध्यान में लाया जाए। उन्होंने विशवास दिलाया कि पुलिस की सहायता करने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा। थाना प्रभारी ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर कोई भी व्यक्ति चाइना डोर बेचता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

