logo

ब्रेकिंग ! मोगा पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली ! जानो पूरा मामला

ब्रेकिंग ! मोगा पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली ! जानो पूरा मामला

मोगा 14 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

मंगलवार को मोगा पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक युवक के बाएं पट्ट में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से घायल युवक के एक अन्य साथी को भी गिरफ़्तार किया है। जबकि पुलिस, इन दोषियों के अन्य चार साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने काबू किए गए दोनों युवकों के पास से हथियार के इलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। 

कहां हुई है ये मुठभेड़ ? कौन थे ये युवक ? पुलिस इनके समीप कैसे पहुंची ? क्या क्या इनसे बरामद हुआ है ? कहां के रहने वाले हैं ये युवक ? हमारे इन सभी सवालों के जवाब एसपी हैडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह संधू ने मीडिया कर्मियों से साझा किए : 

PPS GURSHARANJIT SINGH SANDHU, SPH MOGA

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!