logo

मां ने गाने चलाने से रोका, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ने की ख़ुदकुशी !

मोगा 17 नवम्बर (रिकी आनन्द)

नशे इंसान को खोखला कर देते हैं, उसका दिमाग सुन्न हो जाता है। उसे इस बात का ज्ञान ही नहीं रहता कि वह सही कर रहा है या गलत। इसी बात को सच्च प्रमाणित करता एक मामला सामने आया है जिला मोगा के गांव किशनपुरा कलां के इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी रहे अवतार सिंह उर्फ़ शंटी के साथ। जिसने अपनी मां के इतना कहने पर कि सुबह का समय है, वो गाने न चलाकर गुरबाणी का सरवन करे, उसने सफेदे के पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। 

पुलिस फाइलों के मुताबिक़ जिला मोगा के गांव किशनपुरा कलां का मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी लम्बे समय से नशों का आदि था। इस वक्त उसका एक बेटा भी नशों के ही एक मामले में जेल में है। इसी दुःख से मृतक की मां पिछले कुछ समय से अपनी बेटी व जमायीं के पास जिला जगराओं के गांव सिधवां बेट रह रही थी। सूत्रों के मुताबिक़ मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी को उसके जीजा ने किसी ठेकेदार के साथ ड्राइवर के काम पर लगाया था। लेकिन उसकी इसी नशे की तोड़ के चलते ठेकेदार ने मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी को काम से जवाब दे दिया था। और रविवार सुबह उठकर मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी ने अपने मोबाइल पर गाने लगा लिए। जिसपर उसकी मां ने मृतक शंटी को इतना ही कहा था कि सुबह का समय है, वह गुरबाणी का पाठ सुने। बस इतनी बात से ही नाराज होकर मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी घर से चला गया। जिसके बाद जब घरवालों ने उसे तलाश करना शुरू किया, तो मिली जानकारी के मुताबिक़, जब मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी पेड़ पर चढ़ा हुआ था, तो मृतक के बेटे हरमन का उसे फोन भी आया, कि पिता जी आप कहां हैं, जिस पर मृतक अवतार सिंह उर्फ़ शंटी ने कहा कि अब वह ऊपर चढ़ा हुआ है, नीचे नहीं आ सकता और उसके बाद उसने सफेदे के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली। 

ये घटना मोगा जिला के गांव सिधवां बेट से किशनपूरा कलां रोड के नजदीक निरंकारी भवन सिधवां बेट में हुई है। सफेदे के वृक्ष के साथ लटकती हुई लाश की मौके पर एकत्रित लोगों ने उसके फोन से पहचान की। अनेक लोग इस दुखद मंजर की वीडियोग्राफी करते भी नजर आए। पुलिस द्वारा मृतक शंटी के पुत्र व अन्य जानकार लोगों की हाजिरी में रस्सी काट कर लटकती हुई लाश को नीचे उतारा गया। हालाँकि मृतक शंटी जिला मोगा का वसनीक था, लेकिन चूंकि जहाँ उसने ये आत्महत्या की, वो जिला लुधियाना की तहसील जगराओं का गांव सिधवां बेट है, सो जगराओं की संबंधित पुलिस चौकी गिद्दड़ विंडी की पुलिस इस संबन्धी अग्रिम कार्यवाई को अमल में ला रही है। पुलिस चूंकि इंचार्ज राज वरिंदर पाल ने बताया कि मृतक के बेटे हरमन के बयानों के आधार पर 174 की कार्यवाई की जा रही है व् शव को पोस्ट मार्टम के लिए जगराओं के सरकारी हस्पताल भेज दिया गया है। मृतक अंतर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी शंटी अपने पीछे मां, पत्नी व दो पुत्रों को छोड़ गया है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *