












मोगा 14 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
एसएसपी मोगा आईपीएस अधिकारी अजय गांधी के दिशा निर्देशों के तहत शरारती अनसरों के खिलाफ चलाई मुहीम के अन्तर्गत्त मोगा में लूट की एक बड़ी घटना उस समय नाकाम हो गयी, जब थाना सिटी साउथ की पुलिस ने लूट की योजना बनाते 5 लोगों को काबू कर उनके पास से हथियार, एक कार व एक मोटरसाइकिल बरामद किया। थाना सिटी साउथ के प्रभारी गुलजिंदर पाल सिंह सेखों ने बताया कि पुलिस द्वारा काबू किए गए सभी लोगों पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इंस्पैक्टर सेखों ने इस मामले संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की :

